ग्राम डुढ़हा जसवंतनगर की निवासी रामबेटी ने अपने बेटे प्रदीप कुमार की गुमशुदगी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। रामबेटी का कहना है कि उसके बेटे को ससुरालीजनों ने जानबूझकर गायब कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने डीजीपी और एसएसपी संजय कुमार वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
रामबेटी ने बताया कि उनके बेटे प्रदीप कुमार (35 वर्ष) के गुम होने के बाद उन्होंने पुलिस को कई बार प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन अब तक न तो कोई मुकदमा दर्ज किया गया है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने एसएसपी से अनुरोध किया है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र रिपोर्ट दर्ज कराकर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि उनके बेटे की खोजबीन हो सके।