शादी के 16 दिन बाद युवक ने शराब पीने के बाद पिता से हुई कहासुनी पर फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम कराया गया है। गांव जोधपुरा निवासी गोविंद उर्फ गोलू (21) शाम घर के कमरे में सी टिनशेड से साड़ी से बनाए गए फंदे से लटक गया। जब पत्नी कमरे में गई तो दरवाजा बंद पाकर खटखटाते हुए आवाजें लगाई। कोई आहट नहीं होने पर खिड़की से झांककर देखकर उसकी चीख निकल गई।
चीख पुकार की आवाज सुनकर परिजन लोग दौड़कर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से नीचे उतारा। परिजन उसे आनन-फानन अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की बीस दिन पहले 16 जनवरी 2025 को आगरा के शाहदरा चुंगी पीराखार नगरा विहारी से शादी हुई थी। छोटा भाई धन सिंह और पत्नी संगीता देवी, मां उर्मिला के साथ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।