जसवंतनगर। श्रम विभाग की टीम ने शुक्रवार को नगर की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन किशोरों को दुकानों पर काम करते हुए पकड़ा गया। श्रम विभाग ने इन किशोरों को उनके परिजनों के पास भेज दिया और चेतावनी दी कि वे इन बच्चों को फिर से दुकानों पर काम करने के लिए न भेजें।
शुक्रवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी अशोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में एएचटीयू निरीक्षक दिवाकर सरोज, अखिलेश पांडेय और सोम चौधरी ने निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानदारों ने श्रम विभाग की टीम की सूचना मिलने के बाद अपनी दुकानों के ताले लगाकर इधर-उधर भागने की कोशिश की।
श्रम विभाग के अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि बच्चों से काम करवाना कानूनी अपराध है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य बाल श्रम को समाप्त करना और बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करना है।