सहसों थाना पुलिस ने गुरुवार रात कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया। सीओ रामदमन ने पुलिस बल के साथ हनुमंतपुरा कस्बे में शराब के ठेकों, एटीएम और सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। साथ ही, वाहनों की भी चेकिंग की गई। पुलिस ने मुख्य मार्गों और चौराहों पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली।
इस दौरान बिना हेलमेट बाइक सवारों, संदिग्ध नंबर प्लेट वाले वाहनों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोककर पूछताछ की गई। सीओ रामदमन ने कहा कि यह चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाई जा सके और जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके।