थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय महिला को बहलाकर भगाने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने थाना आकर इस संबंध में तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
महिला के पति ने तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपी भवनेश उर्फ कल्लू ने उनकी पत्नी को बहलाकर उसे घर से भगाकर ले गया। यह घटना थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां महिला अपने घर से अचानक गायब हो गई थी।
प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा और कानूनन कार्रवाई की जाएगी।