कस्बा क्षेत्र के कचौरा रोड पर स्थित गारमपुर रजबहे की पुलिया का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया। इस पुलिया पर रेलिंग न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं, जो क्षेत्रवासियों के लिए गंभीर समस्या बन गई थी। इस समस्या को प्रमुखता से अमर उजाला द्वारा प्रकाशित किया गया, जिसके बाद नहर विभाग ने तत्परता से पुलिया पर मरम्मत कार्य शुरू कराया है।
गौरतलब है कि गारमपुर रजबहे की इस पुलिया की रेलिंग पिछले डेढ़ साल से टूटी हुई थी। रेलिंग के न होने से कई बार बाइक सवार यहां गिरकर चोटिल हो चुके थे। इसके चलते आसपास के लोगों को पुलिया से आने-जाने में काफी डर महसूस होता था। विशेष रूप से कोहरे के मौसम में दुर्घटनाओं की आशंका अधिक होती थी, जिसके कारण लोग अपनी सुरक्षा के लिए यहां पैदल ही वाहनों को पार कराते थे।