वेलेंटाइन-डे को लेकर बाजार गुलजार हो गया है और शुक्रवार से वेलेंटाइन वीक की शुरूआत हो रही है। फूलवालों से लेकर विभिन्न गिफ्ट सेंटरों में भी रौनक देखने को मिल रही है। इस समय बाजार में पांच रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक के फूलों के गुलदस्ते मिल रहे हैं, जो लोगों के प्यार का इजहार करने के लिए एक बेहतरीन तोहफा बन सकते हैं। वहीं दुकानदारों को इस सप्ताह में अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है।
वेलेंटाइन वीक को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यह सप्ताह प्यार का इजहार करने का खूबसूरत मौका माना जाता है और इसी कारण लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बाजार और रेस्टोरेंट भी इस खास दिन के लिए तैयार हैं, और कई बाजारों में गिफ्ट सेंटर सजने लगे हैं।
कुछ साल पहले तक 14 फरवरी को ही वेलेंटाइन-डे मनाने का चलन था, लेकिन अब इसे पूरा एक सप्ताह मनाए जाने का रिवाज बन गया है। इस दौरान प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक दूसरे को फूल, कार्ड और गिफ्ट्स देकर अपने रिश्ते को और मजबूत बनाते हैं।

