समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन चकरनगर और भरथना में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सपा के युवा नेता रोहित यादव और गोविंद यादव के नेतृत्व में चकरनगर में तहसील परिसर में कार्यकर्ता एकत्र हुए और केक काटा। इसके बाद एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाई गई।
इस कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ता दुनाथ सिंह, विक्रम सिंह, विवेक दोहरे, राहुल पाल, अजीत, सौरभ सिंह, सुधीश, शिवदीप सिंह और प्रेम सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने शिवपाल सिंह यादव की लंबी उम्र और समाजवादी विचारधारा की सफलता की कामना की।
वहीं, भरथना के इंद्रा नगर में युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव टिंकू की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मिलकर केक काटा और लड्डू बांटे। इस मौके पर सपा ब्लॉक अध्यक्ष श्रीनवेश यादव, ब्रजेश यादव और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।