ब्रह्मलीन संत खटखटा बाबा की कुटिया परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन वसंत महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर समापन भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मंदिर के महंत मोहन गिरी दास महाराज भी कुटिया पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कुटिया में वसंत महोत्सव के लिए एक दिन पहले से ही साधुओं और संतों का आगमन शुरू हो गया था। रविवार दोपहर, ब्रह्मलीन संत खटखटा बाबा की प्रतिमा के समक्ष भोग अर्पित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत साधु-संतों को भंडारा ग्रहण कराए जाने से हुई। इसके बाद, सभी साधुओं को कंबल और दक्षिणा भेंट की गई। श्रद्धालुओं का तांता दिनभर लगा रहा और वे लगातार जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम में शामिल होते रहे।