निवाड़ीकला। ब्लॉक महेवा परिसर में चल रहे प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। इस शिविर के अंतिम दिन 19 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान जल संरक्षण के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की गई।
अंतिम दिन के सत्र में ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर घार, चिंदौली, चंद्रपुरा, दाईपुर, भूलपुर, उद्यनपुर, पीपरीपुरधार, करौधी, सब्दलपुर-दादपुर, महिपालपुर, नगलाकले, महेवा मुकुटपुर राहतपुर, नवादाखुर्दकला और नगलाबिलहटी पंचायतों के जन प्रतिनिधियों को पानी की टंकी के रखरखाव, ओवर हेड टेंकों और जलापूर्ति के तकनीकी पहलुओं के बारे में कंसलटिंग इंजीनियर प्रिया चौहान ने जानकारी दी।
राज्य प्रशिक्षक संजीव कुमार मिश्रा ने जल शुद्धिकरण, जल का महत्व, जल संरक्षण, जल संचयन और जल संवर्धन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बीडीओ पद्वीर सिंह और एडीओ पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया भी उपस्थित रहे और उन्होंने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।