जसवंतनगर। कस्बे के कचौरा रोड बाईपास के पास स्थित एक निर्माणाधीन होटल में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने बुधवार रात को होटल से इनवर्टर, दो बैटरी और अन्य लाइटिंग का सामान चोरी कर लिया, जिसकी कुल कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
होटल के मालिक रवि, जो सिद्धार्थपुरी जसवंतनगर के निवासी हैं, ने बताया कि वह गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे होटल पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली। होटल का सामान चोरी होने से वह हैरान रह गए। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन की।