जसवंतनगर। आगरा जिले के वाह निवासी एक युवक आर्थिक तंगी से परेशान होकर मंगलवार को यमुना में कूद गया। मंगलवार शाम से ही तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम बुधवार को भी युवक को नहीं तलाश सकी है।
मंगलवार को आगरा जिले के वाह तहसील के गांव मुकुटपुरा निवासी अनुज यादव (27) को यमुना नदी के पुल से कूद गया था। पूछताछ में पुलिस को पता चला था कि युवक की पत्नी कैंसर से पीड़ित है। उसका इलाज कराने की वजह से वह कई दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
चित्रहाट थाना प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह से बताया कि शाम तक उसका कोई भी सुराग नहीं लगा था। टीमें लगातार उसकी खोजबीन कर रही हैं।