निवाड़ीकला। भारत विकास परिषद शाखा मंदिर महेवा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महेचा पर पहुंचकर सीएचसी अधीक्षक डॉ. गौरव त्रिपाठी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान, दोनों पक्षों ने फरवरी में आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर एवं स्वच्छता कार्यक्रम के बारे में महत्वपूर्ण चर्चा की।
शाखा के अध्यक्ष डॉ. सुरेश चंद शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएचसी पर सफाई व्यवस्था सुधारने और रोगियों को फल वितरित करने सहित अन्य आवश्यक मुद्दों पर विस्तार से विचार विमर्श किया। इस बैठक में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के दौरान लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की योजना बनाई गई।
इसके अतिरिक्त, स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर भी कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए, ताकि स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा सके और रोगियों को एक स्वस्थ वातावरण में इलाज मिल सके।