जसवंतनगर। बसंत महोत्सव के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को खटखटा बावा की कुटिया पर पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया और वहां आयोजित कथा को सुना। इस दौरान उन्होंने खटखटा बाबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान शिवपाल यादव ने वसंत महोत्सव के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को साझा किया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव सद्भावना और आध्यात्मिकता का संदेश देता है, जो समाज को एकजुट करता है। उन्होंने सभी से इस पर्व को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाने की अपील की, ताकि इसका वास्तविक उद्देश्य समाज में भाईचारे और प्रेम का वातावरण फैलाना सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम में खटखटा बाबा कुटिया के महंत मोहन गिरी महाराज, अनुज सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। महंत श्री मोहन गिरी महाराज ने शिवपाल यादव का स्वागत करते हुए कहा कि उनका आगमन इस क्षेत्र के लोगों के लिए एक आशीर्वाद है।