इकदिल: मंगलवार दोपहर को एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे मानिकपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
एसआई लोकेश सैनी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे मानिकपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान सिद्धार्थ नगर थाना लोटन मोहल्ला महमूद नगर, हाल पता मुंबई के मुम्ब्रा में अमृत नगर में रहने वाला कमालुद्दीन उर्फ कमरुद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।