इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुहल्ला बजरिया में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की मौत की सूचना मिलते ही इकदिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना इकदिल कस्बे के मुहल्ला बजरिया में घटी, जहां एक महिला ने अज्ञात कारणों से अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना इकदिल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने महिला के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके।