जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के महलई गांव में रहने वाले रामू रोजाना की तरह अपने खेत पर गए, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्होंने पाया कि उनके खेत में खुदे हुए आलू पड़े थे और उनके सबमर्सिबल का बक्सा भी खुला पड़ा था। यह देख रामू के होश उड़ गए और उन्होंने स्थिति का निरीक्षण किया तो पता चला कि चोरों ने उनके खेत से 10 पैकेट आलू, कृषि यंत्र समेत अन्य सामान चुरा लिया था।
रामू ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच की। पुलिस ने चोरी की घटना के संदर्भ में ग्रामीणों से पूछताछ भी शुरू की और चोरों की तलाश में जुट गई।