इकदिल के ग्राम पंचायत उधन्नपुरा के मजरा मड़ैया किकयानी निवासी गगन ने मंगलवार को एसएसपी को एक शिकायती पत्र दिया है। शिकायत में गगन ने बताया कि मंगलवार की सुबह सड़क को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान एक पक्ष ने लखन (55) के सिर पर तमंचा लगा दिया। इससे भयभीत होकर लखन बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच सड़क को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।