जसवंतनगर। जसवंतनगर क्षेत्र के गांव नोदनपुरा में चकरोड पर अवैध कब्जों को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि हनुमान मंदिर से लेकर होलिका दहन तक के मार्ग पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, जिससे मार्ग की स्थिति खराब हो रही है और आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है।
ग्रामीणों ने एसडीएम से इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि कब्जों को हटाकर रास्ते को सुचारू किया जा सके। एसडीएम ने शिकायत के बाद अवैध कब्जों को हटवाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।