भरथना। सोमवार शाम लगभग छह बजे भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर स्थित कंधेसी पचार गांव के पास नीलांचल एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक बुजुर्ग साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान देव सिंह (65) निवासी हाजीपुरा भरथना के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, देव सिंह अपनी साइकिल से गांव की ओर जा रहे थे और रेलवे पटरी पार करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान उनकी साइकिल का पैडल रेल पटरियों के गियर में फंस गया। जब वह इसे निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन और भरथना थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

