भरथना शुक्रवार रात कस्बे के मोहल्ला टीला खुशार में श्रीकृष्ण पोरवाल उर्फ लाला चाय वाले के मकान में चोरी की वारदात सामने आई। बदमाशों ने घर के दरवाजे का ताला और कुंडी तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और घर में रखा बख्शा, टीवी, बूफर सहित दो कंबल आदि सामान चुरा लिया।
गृहस्वामी के पुत्र सत्यम ने बताया कि उनकी चाय की दुकान जवाहर रोड पर है और उनका परिवार महावीर नगर स्थित पुराने घर में रहता है। सत्यम ने कहा कि शुक्रवार रात घर में कोई नहीं था, और वे सभी अपने पुराने घर में सो रहे थे। सुबह पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि नए घर का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर के सामान बिखरे पड़े हैं। जब सत्यम ने मौके पर जाकर देखा, तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था और कई कीमती चीजें गायब थीं।
सत्यम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने चोरी की इस वारदात की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जाएगा। परिवार और मोहल्ले के लोग इस घटना से हैरान हैं और उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

