ब्लॉक जसवंतनगर के सराय भूपत कटेखेड़ा गांव में सड़क किनारे स्थित एक सूखा शीशम का पेड़ अचानक आग की चपेट में आ गया। यह आग एचटी (हाई टेंशन) लाइन की चिंगारी से लगी, जिससे आसपास खलबली मच गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गांव के स्कूल के पास खड़ा यह सूखा शीशम का पेड़ था, जिसके ऊपर से एचटी लाइन गुजर रही थी। दोपहर के समय अचानक पेड़ में आग लग गई, जो तेज़ी से फैलने लगी। आग से आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई और लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
दमकल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए कई घंटों तक प्रयास किया। कड़ी मेहनत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और बड़े हादसे को टाल दिया। इस हादसे में किसी भी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन पेड़ को भारी नुकसान हुआ।