भरथना- जंग लगने के कारण अत्यन्त गले जर्जर अवस्था में खडे विद्युत पोल को न बदलवाये जाने से कोई दुर्घटना घटित होने की सम्भावना बनी हुई है।
स्थानीय नगर पालिका परिषद में मुहल्ला मन्दिरदान सहाय वार्ड नम्बर 3 की सभासद रीना देवी के प्रतिनिधि प्रेमचन्द्र गौतम ने बताया कि विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारियों को उनके वार्ड की गली मुहल्ला शुक्लागंज में एक लोहे का विद्युत पोल जंग लगने के बाद जमीन से पूरी तरह गल चुका है, जो विद्युत तारों पर झूल रहा है, किसी हादसा की आशंका के चलते बीते एक माह में पांच बार विभागीय अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपकर सम्भावित हादसा को बचाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। साथ ही पोर्टल के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करायी गई। बाबजूद पोल न बदलवाये जाने से किसी घटना के घटित होने की सम्भावना बनी हुई है।

