जसवंतनगर। तहसील सभागार में बुधवार को किसानों के फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों के पंजीकरण अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में तहसीलदार दिलीप कुमार के साथ प्रधान, पंचायत सहायक, कोटेदार, लेखपाल और सीएससी संचालकों ने भाग लिया।
बैठक में तहसीलदार दिलीप कुमार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों के फार्मर रजिस्ट्रेशन में कोई भी समस्या न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाकर किसानों को इस अभियान से जोड़ने की जिम्मेदारी सभी प्रतिभागियों को सौंपी गई है।
उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों से यह भी आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक किसानों को इस अभियान से जोड़ें और उन्हें पंजीकरण के फायदों के बारे में जागरूक करें। बैठक में यह भी तय किया गया कि पंजीकरण की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा ताकि किसानों को समय पर लाभ मिल सके और किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े