जसवंतनगर। प्रभारी राम सहाय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ एक विशेष धर पकड़ अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने सरविन्द, सतेन्द्र कुमार, किशना उर्फ परिमाल, पंकज कुमार कंजड, आशू, सूरजपाल और मनीष को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों पर आबकारी एक्ट, धोखाधड़ी, अपहरण, चोरी और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार किया गया है और सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने बताया कि यह अभियान जिले में अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए निरंतर जारी रहेगा और पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय रहेगी।
पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में डर और क्षेत्र के नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में शांति और सुरक्षा कायम रखी जा सके।