जसवंतनगर। आगरा जिले के बाह तहसील के पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव कुकथरी के रहने वाले रामनिवास पुत्र रामकिशन और सुशील कुमार पुत्र बेताल सिंह मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। जब वे हाईवे पर जौनई चौकी के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। टक्कर के कारण रामनिवास का दाहिना पैर टूट गया, जबकि सुशील कुमार की कमर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। पुलिस और राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल रामनिवास को चिकित्सकों ने आगरा के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
यह घटना इलाके में तेज रफ्तार वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की ओर इशारा करती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार चालक की पहचान की जा रही है।