निवाड़ीकला। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही 16 जनवरी से शादी और सहालगों की शुरुआत हो जाएगी। इसे लेकर बाजारों में उत्साह का माहौल है। बैंडबाजे, कैटरर, हलवाई, टैंट समेत अन्य शादी संबंधित सेवाओं की एडवांस बुकिंग जोर-शोर से चल रही है। इस समय हर शादी से जुड़े व्यापारी और सेवा प्रदाता अपने कारोबार को लेकर खासे उत्साहित हैं।
आचार्य पं. विनोद कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर एक बड़ा मुहूर्त है, जिस दिन शादी के लिए सबसे अधिक बुकिंग होने की उम्मीद है। उनका मानना है कि इस दिन जिले में 500 से अधिक शादियां हो सकती हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष के नए साल में 16 जनवरी से लेकर 6 मार्च तक कुल 26 शुभ मुहूर्त हैं। इन शुभ दिनों में खासकर शादियों की अधिक बुकिंग होने की संभावना है। इसके अलावा जनवरी के महीने में 16, 18, 19, 20, 21, 24 और 27 तारीख भी शादी के लिए शुभ मानी जा रही हैं।
इसी दौरान, शादी से जुड़ी सारी तैयारियां जैसे सजावट, खाने-पीने की व्यवस्था, संगीत, बैंड-बाजे और अन्य सेवाओं की बुकिंग में तेज़ी देखने को मिल रही है। बाजारों में इस वक्त शादी के मौसम को लेकर खासा उत्साह है, और हर कोई इस दौरान अपनी सेवाओं की बेहतर पेशकश करने के लिए तैयार है।
शादी और सहालगों के इस मौसम में जिले के कारोबारियों को उम्मीद है कि इस साल अच्छा कारोबार होगा। विवाह संबंधी सामानों और सेवाओं के लिए एडवांस बुकिंग की जा रही है, जिससे इस क्षेत्र के व्यवसायियों के चेहरों पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है।