Friday, July 4, 2025

ब्लॉक महेवा की कई ग्राम पंचायतों के सचिवों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन, चार नए सचिवों को दी गई तैनाती

Share This

निवाड़ी कला। ब्लॉक महेवा के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया गया है। इसके साथ ही चार नए ग्राम सचिवों को भी विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनाती दी गई है। यह निर्णय डीपीआरओ बनवारी सिंह के निर्देश पर लिया गया है।

नए तैनात किए गए सचिवों में तुर्कपुर-पहाड़पुर सेक्टर में रवि कुमार शंखवार, पुरावली सेक्टर में अवधेश कुमार गौतम, कुरिया सेक्टर में राजेश कुमार और इंद्रौखी सेक्टर में अखिलेश कुमार को नियुक्त किया गया है। ये सचिव अब अपने-अपने सेक्टरों में काम करेंगे और पंचायतों के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने का जिम्मा उठाएंगे।

साथ ही, जिन चार सचिवों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है, उनकी नई तैनाती भी की गई है। सोनम कुशवाहा को इंद्रौसी सेक्टर, सौरभ को महेवा सेक्टर, फूल सिंह को करोधी सेक्टर और नागेंद्र प्रकाश को लखना देहात सेक्टर का कार्यभार सौंपा गया है।

डीपीआरओ ने सभी सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जल्द से जल्द चार्ज लें और पंचायतों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। यह परिवर्तन पंचायतों में विकास कार्यों को गति देने और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स