जसवंतनगर के नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 14, पूर्वी लुधपुरा की सभासद साधना शाक्य ने अपने वार्ड में सफाई की स्थिति को लेकर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि पिछले 15 दिनों से उनके वार्ड में सफाई कार्य बिल्कुल ठप पड़ा है। नालियां बजबजा रही हैं और गंदगी का ढेर लगा हुआ है, जिससे वार्डवासियों को भारी परेशानी हो रही है।
सभासद साधना शाक्य ने कहा कि उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि वार्ड की सफाई न होने से संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, लेकिन फिर भी प्रशासन ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए।
वहीं, सभासद पति गुड्डू शाक्य ने बताया कि उन्होंने पालिका चेयरमैन और ईओ से भी इस संबंध में बात की थी, लेकिन उनकी बातों का कोई असर नहीं हुआ। अब वे और उनके वार्डवासी धरना प्रदर्शन करने का मन बना चुके हैं, ताकि प्रशासन पर दबाव डाला जा सके और सफाई व्यवस्था बहाल हो सके।