चकरनगर। सहसों थाना क्षेत्र के पिपरौली गढ़िया-कुरछा संपर्क मार्ग के किनारे फूप चौरेला मुख्य मार्ग पर 12 फीट लंबा अजगर निकलने से इलाके में खलबली मच गई। अजगर को देख राहगीरों में डर और जिज्ञासा दोनों का माहौल बन गया। यह दृश्य देख लोगों ने रुककर अजगर को देखा और रास्ता काफी देर तक बाधित रहा।
राहगीरों ने तुरंत ही इस घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद सेंचुरी विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अजगर बोहड़ के जंगल में चला गया था। अजगर की इस हरकत ने इलाके में मौजूद लोगों को घबराहट में डाल दिया था, क्योंकि इसे पहले कभी इस तरह के स्थानों पर देखा नहीं गया था।
सेंचुरी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर के इस मार्ग पर आने से किसी तरह का खतरा नहीं था, लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर उन्हें कहीं अजगर दिखाई दे, तो तुरंत विभाग को सूचित करें। ताकि उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके और किसी प्रकार का हादसा न हो।
इस घटना के बाद से इलाके के लोग अजगर और अन्य जंगली जानवरों से सतर्क हो गए हैं और वन विभाग की ओर से दी गई जानकारी और अपील पर ध्यान दे रहे हैं।