उदी। रविवार को उदी क्षेत्र के भिंड रोड पर स्थित जैन मंदिर के सामने हाईटेंशन बिजली लाइन के तारों से निकली चिंगारी ने एक नीम के पेड़ को चपेट में ले लिया। इस चिंगारी के कारण पेड़ में आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह से जलकर धराशायी हो गया। यह घटना देखते ही देखते क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई।
आग के प्रभाव से पेड़ पूरी तरह से नष्ट हो गया और इसके गिरने से आसपास की बिजली लाइनें भी प्रभावित हुईं। इस हादसे के बाद उदी और अबारी गांव की बिजली आपूर्ति में चार घंटे तक रुकावट आई। जिससे इन दोनों गांवों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह घटना बिजली की लाइनों की खराब रख–रखाव और सुरक्षा मानकों की कमी के कारण हुई है। इस घटना के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, क्योंकि पेड़ के गिरने से केवल बिजली की आपूर्ति ही बाधित नहीं हुई, बल्कि संभावित रूप से अन्य सुरक्षा खतरे भी उत्पन्न हो सकते थे।
वहीं, बिजली विभाग ने घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर बिजली की आपूर्ति को बहाल किया। विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। पुलिस और विभागीय अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।