जसवंतनगर । कस्बे के किसान रविवार को आवारा गौवंश से छुटकारा पाने के लिए खुद मोर्चा संभालते हुए हाईवे पर नजर आए। अफसरों द्वारा इस समस्या पर कोई कदम न उठाए जाने के बाद किसानों ने समूह बनाकर आवारा गौवंश के झुंडों को कई किलोमीटर तक खदेड़ा। यह दृश्य हाईवे के किनारे मौजूद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया और काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
रविवार दोपहर, जब किसान हाईवे पुल के समीप चौराहे पर आवारा गौवंश को भगाते हुए आगे बढ़े, तो कई गौवंश दुकानों में घुस गए। वहीं, कुछ गौवंश की टक्कर से वहां खड़े ठेले वाले और लोग गिर पड़े, जिससे अफरा-तफरी मच गई। किसानों ने लाठियों का इस्तेमाल करते हुए गौवंश को खदेड़ा और उन्हें कुरसेना से लेकर मलाजनी के पास तक दौड़ाया।
यह घटनाक्रम उस वक्त हुआ जब कस्बे में आवारा गौवंश की समस्या को लेकर किसान और व्यापारी परेशान थे, और अफसरों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से वे खुद कदम उठाने के लिए मजबूर हो गए। किसानों ने यह कदम उठाकर यह साबित कर दिया कि जब सरकारी तंत्र काम नहीं करता, तो लोग खुद अपनी समस्याओं का समाधान निकालने में सक्षम होते हैं।