बसरेहर मोहब्बतपुर के पास एक दर्दनाक घटना हुई है। शनिवार की रात एक कार गैरेज चलाने वाले शैलेंद्र राजपूत और उनके हेल्पर समर की वैन में दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों वैन में ब्लोअर चलाकर सो गए थे, जिससे यह हादसा हुआ।
शैलेंद्र राजपूत बरेली के रहने वाले थे और उन्होंने अपनी शादी के महज दो साल बाद ही अपना कार गैरेज खोला था। वह दिन-रात मेहनत कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके जाने से उनके परिवार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उनके दो छोटे बच्चे, छह साल का आरिफ और तीन साल का जस्सू अब पिता से वंचित हो गए हैं। शैलेंद्र अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते थे और इसके लिए वह दिन-रात मेहनत करते थे।
वहीं, समर चकवा बुजुर्ग का रहने वाला था और वह भी शैलेंद्र के साथ गैरेज में काम करता था। उसकी मौत से उसका परिवार भी गहरा सदमा लगा है।इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग शैलेंद्र और समर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।