कस्बा महेवा स्थित लोकमान्य रूरल इंटर कालेज महेवा के प्रांगण में चल रही युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी यदुवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी महेवा के पी सिंह और सिंचाई विभाग के जे ई शिवमंगल सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालिका सब जूनियर लंबी कूद में अंशी गौतम ने प्रथम, अल्पना ने द्वितीय और शिवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका जूनियर लंबी कूद में नंदिनी ने प्रथम, कामिनी ने द्वितीय और नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं, सीनियर बालिका वर्ग की लंबी कूद में नेहा राजावत ने प्रथम और वैशाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद में जूनियर बालक वर्ग में सत्यपाल सिंह ने प्रथम, रियान ने द्वितीय और आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। सब जूनियर बालक बैडमिंटन में सूर्याश ने प्रथम और जनक सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में बैडमिंटन में संजीव कुमार ने प्रथम तथा वैभव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में बैडमिंटन में विपिन ने विजेता और अंश ने उपविजेता का स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि यदुवीर सिंह ने विजेताओं को बधाई दी और खेलकूद के महत्व को बताते हुए छात्रों को आगे भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित किया। समापन समारोह में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।