भरथना: मोहल्ला देव नगर कॉलोनी, सती मंदिर रोड पर प्लाट निर्माण को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। नगर चौकी प्रभारी समसुल हसन ने बताया कि अजय यादव, स्वदेश, महावीर नगर निवासी रवि वर्मा उर्फ कन्हैया और गोपाल वर्मा को अर्चना वर्मा की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। इन सभी आरोपियों को शांति भंग करने के जुर्म में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है।
यह विवाद एक प्लाट के निर्माण को लेकर उत्पन्न हुआ था। प्लाट निर्माण को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया था जो बाद में हिंसक हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की गई।
नगर चौकी प्रभारी समसुल हसन ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। उन्होंने लोगों से आपसी विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की अपील की है।

