भरथना थाना क्षेत्र के गांव नगला भारा निवासी 55 वर्षीय अशोक कुमार की शुक्रवार रात ड्यूटी पर जाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसानी के साथ-साथ होमगार्ड की ड्यूटी भी करने वाले अशोक कुमार रात 8 बजे अपनी मोपेड से ड्यूटी पर जा रहे थे तभी रास्ते में गिर गए।
खेतों में पानी लगा रहे ग्रामीणों ने उन्हें सड़क पर गिरा हुआ देखा और घटना की सूचना उनके परिजनों को दी। परिजन तुरंत अशोक कुमार को भरथना सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भतीजे अनीश कुमार ने बताया कि उनके मामा होमगार्ड की ड्यूटी करते थे और उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। अचानक हुई इस मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन इस बात को लेकर संशय में हैं कि आखिर उनके मामा की मौत कैसे हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

