इटावा दिनांक 19 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जनपद में आगामी उ.प्र. सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करना था, ताकि परीक्षार्थियों को सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण मिल सके। निरीक्षण के दौरान एडीएम, एसडीएम सदर/सीओ सैफई और अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मनभाँवति कुंवरि जन सहयोगी इंटर कॉलेज बसरेहर और प्रहलाद स्मारक इंटर कॉलेज चौपला का दौरा किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी कमी को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस निरीक्षण से यह साबित होता है कि प्रशासन परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सतर्क और प्रतिबद्ध है, जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।