सैफई: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) के दंत चिकित्सा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. राजेश कुमार ठाकुर और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रेरणा कटारिया को इंदौर में आयोजित 38वें पियरे फॉचर्ड अकादमी के दीक्षांत समारोह में प्रतिष्ठित पीएफए फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।
यह फेलोशिप दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षण, शोध और रोगी देखभाल के लिए प्रदान की जाती है। डॉ. ठाकुर और डॉ. कटारिया दोनों ही पेरियोडॉन्टोलॉजी (मसूड़ों के रोगों का उपचार) के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।
यह सम्मान पीएफए इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ. चेरिल ब्रैडफोर्ड बिलिग्सले, चेयरमैन डॉ. सुभाष गर्ग, वर्तमान चेयरमैन डॉ. राजीव कुमार चुग और पीएफए जर्नल के मुख्य संपादक डॉ. ओ.पी. खरबंदा की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पीके जैन, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. आदेश कुमार, कुलसचिव प्रो. डॉ. चन्द्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. एसपी सिंह, संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. अतुल कुमार सिंह और विभाग के अन्य फैकल्टी सदस्यों ने डॉ. ठाकुर और डॉ. कटारिया को बधाई दी है।
पीएफए फेलोशिप दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित सम्मान है जो दुनिया भर के दंत चिकित्सकों को दिया जाता है। यह फेलोशिप प्राप्त करने वाले व्यक्ति को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाना जाता है।