सैफई: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के फैकल्टी ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता अश्वमेध-2024 में अग्नि हाउस ने क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में अग्नि और नीर हाउस की टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला।
अग्नि हाउस के आलोक ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 24 रन बनाए और दो विकेट भी लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। नीर हाउस ने अग्नि हाउस को 57 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे अग्नि हाउस ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
महिला वर्ग में नीर हाउस और अग्नि हाउस के बीच हुए फाइनल मुकाबले में नीर हाउस ने अग्नि हाउस को 59 रनों का लक्ष्य दिया। अग्नि टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतीक्षा और माधुरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। प्रतीक्षा और माधुरी को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अन्य खेलों में भी अग्नि हाउस ने अच्छा प्रदर्शन किया। 200 मीटर दौड़ में अग्नि हाउस की छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में नीर, अग्नि और पृथ्वी हाउस के छात्र क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में पृथ्वी, अग्नि और नीर हाउस के छात्रों ने टॉप थ्री में जगह बनाई। 400 मीटर रिले रेस में पृथ्वी, अग्नि और नौर हाउस के छात्रों ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता में पृथ्वी हाउस के छात्रों ने प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि तृतीय स्थान वायु हाउस के छात्रों के नाम रहा।
अश्वमेध-2024 एक सफल आयोजन रहा जिसमें सभी प्रतिभागियों ने खूब मजा किया। इस प्रतियोगिता ने छात्रों में खेल भावना और टीम भावना को बढ़ावा दिया।