जसवंतनगर। युवा कल्याण विधान के तत्वाधान में कसरी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण स्टेडियम सिरहोल में हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान ममता बघेल ने मंगलवार को किया।
सीनियर 1500 मीटर बालक वर्ग में नगला भगत के लवकुश ने पहले स्थान पर आकर अपना परचम लहराया, जबकि 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में सकोउआ की पूनम ने पहला स्थान पाया। 100 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में नगला गिरधारी की स्वार्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और जूनियर वर्ग 200 मीटर में अनुज कुमार ने जीत हासिल की।
सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज विजेता रहा, जबकि सीनियर वर्ग वॉलीबॉल में सिसहाट की टीम ने जीत दर्ज की। जूनियर बालक वर्ग वॉलीबॉल में हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज विजेता बना।
प्रतियोगिता के समापन पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र कुमार व महेश कुमार ने विजेताओं को सम्मानित किया।निर्णायक की भूमिका आशीष यादव, कुलदीप यादव और धर्मेंद्र सिंह ने निभाई। प्रतियोगिता के आयोजन में मनजीत शाक्य, वर्षा और गौतमी शाक्य का विशेष योगदान रहा।
यह प्रतियोगिता छात्रों के बीच खेल और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।