उदी। बढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्वालियर हाईवे पर सोमवार देर शाम करीब छह बजे उदी सीएचसी के सामने एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के एक साइड के परखच्चे उड़ गए।
कार में कुल पांच लोग सवार थे। इस दुर्घटना में मध्यप्रदेश के भिंड जिले के कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली सुनेना पत्नी श्रीकृष्ण और कार चालक नरेश पुत्र मूलचंद घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए उदी सीएचसी में भर्ती कराया। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक की तलाश में जुट गई है।