उदी आगरा-पिनाहट चंबल लिफ्ट परियोजना नहर में पानी का प्रवाह अब उदी मोड़ रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास तक ही रहेगा। नहर में पानी छोड़े जाने के बाद नगला अजीत पर बने बंधे के टूटने के कारण नहर में पानी को रोक दिया गया था। अब नहर विभाग ने क्रॉसिंग के पास बंधे बनाने का काम शुरू कर दिया है।
29 नवंबर को 10 साल बाद नहर में ट्रॉयल के दौरान पानी छोड़ा गया था, जिससे क्षेत्र के किसान खुशी से झूम उठे थे। हालांकि, दो दिन बाद 2 दिसंबर को नहर पर बने नगला अजीत के पास बंधा टूट गया और नहर का पानी सैकड़ों बीघा फसल को जलमग्न कर गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ।
नहर के सींचपाल उमेश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास दो नए बंधे बनाए जा रहे हैं, ताकि पानी की निकासी को नियंत्रित किया जा सके। इसके बाद एक और ट्रॉयल किया जाएगा, ताकि समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।