जसवंतनगर थाना क्षेत्र के गांव नगला बाबा निवासी स्व. रामब्रेस यादव की छोटी बेटी मोहिनी की शादी 14 दिसंबर को होनी है। शादी की तैयारियों में जुटे बड़े बेटे अमित कुमार की गुरुवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई।
बताया जाता है कि अमित कुमार शादी के कुछ जरूरी कार्ड बांटने के लिए इटावा गया था और वापस लौट रहा था। सिविल लाइन क्षेत्र के कचौरा रोड पर स्थित पैराडाइज होटल के सामने किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल अमित को राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। अमित की छोटी बहन मोहिनी, जिसकी शादी कुछ दिनों बाद होनी थी, इस दुखद घटना से सदमे में है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किस वाहन ने अमित को टक्कर मारी थी।