जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के डुढ़हा गांव निवासी 25 वर्षीय विशाल और उनकी छोटी बहन आज को बाइक से सिघावली गांव स्थित अपनी बड़ी बहन के घर जा रहे थे। रास्ते में नेशनल हाईवे पर मलाजनी चौराहे के निकट एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई-बहन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल पास के अस्पताल पहुंचाया। विशाल के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है