इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तहत गुरुवार को नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स में एक रोमांचक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन अभय त्रिपाठी सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत किया गया था।
प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर दो वर्गों में आयोजित किया गया। जूनियर वर्ग में 29 और सीनियर वर्ग में 24 टीमों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता पांच राउंड में आयोजित की गई। पहले लिखित राउंड के आधार पर चार सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन किया गया। इनमें थियोसोफिकल इंटर कॉलेज, सेविन हिल्स इंटर कॉलेज, संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल और संस्कृति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शामिल थे।
जूनियर वर्ग: प्रथम स्थान: संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय स्थान: संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल इटावा तृतीय स्थान: सेविन हिल्स इंटर कॉलेज सीनियर वर्ग: प्रथम स्थान: संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान: माउंट लिटेरा जी स्कूल तृतीय स्थान: ब्लू बर्ल्ड इंटर कॉलेज कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रोफेसर शर्मा, डॉ. मुकेश, डॉ. श्रेता तिवारी, मिश्रा, अभिषेक यादव और संजय ने किया। उरूसा रिजवान कृष्ण गोपाल त्रिवेदी ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।