हिंदू विद्यालय के मानक क्लब द्वारा विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण के तहत बिजली उपकरण बनाने वाली फैक्टरी का दौरा कराया गया। भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना और उपकरण निर्माण की प्रक्रियाओं को समझाना था।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बताया कि इस भ्रमण में विद्यार्थियों को उपकरण निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि छात्रों ने तार, प्लग, पानी गर्म करने वाली रॉड और सीलिंग फैन की वाइंडिंग जैसी तकनीकों को करीब से देखा और समझा।
फैक्टरी में एमके सिंह, सोनी यादव और राहुल कुमार ने छात्रों को उपकरणों के निर्माण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। इस शैक्षिक भ्रमण में करीब 30 छात्रों ने भाग लिया और व्यावहारिक शिक्षा का लाभ उठाया। छात्रों ने इस अनुभव को बेहद उपयोगी बताया और कहा कि इससे उन्हें विज्ञान की तकनीकों को समझने और व्यावहारिक जीवन में उनकी उपयोगिता को जानने का अवसर मिला। प्रधानाचार्य ने आगे भी ऐसे शैक्षिक भ्रमण आयोजित करने की बात कही।