चकरनगर। थाना क्षेत्र के भरेह मार्ग पर मानपुरा रोड पर स्थित काली माता मंदिर से सोमवार रात चोरों ने डेढ़ कुंतल वजन के तीन बड़े घंटों को चुरा लिया। यह घटना मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की भावनाओं को आहत करने वाली बताई जा रही है।
मंगलवार सुबह गांव के लोगों ने मंदिर में घंटों की चोरी का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी। गांव के सुनील तिवारी ने थाना चकरनगर में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पहले मंदिर में महात्मा कन्हैया महाराज रहते थे, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद मंदिर पर आने-जाने वाले भक्तों की संख्या कम हो गई है। मंदिर में एकांत होने का फायदा उठाकर चोरों ने तीन बड़े घंटों को चुरा लिया।
यह घटना थाना चकरनगर से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हुई है, जिससे सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। चोरी की घटना से गांव के लोग नाराज हैं और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। थाना प्रभारी राजद विक्रान सिंह ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।