थाना क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दंपतियों सहित तीन लोग घायल हो गए। पहली घटना थाना क्षेत्र के किनारा मार्ग पर घटी, जहां एक मारुति ओमनी वेन का स्टेयरिंग फेल हो गया और वह बेकाबू होकर सामने से आ रहे बाइक सवार दंपति को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे जाकर रुकी।
घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल दंपति, 34 वर्षीय जबरिल और उनकी पत्नी 30 वर्षीय नेमदीना बेगम को तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर टी. वरिंद्र सिंह ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सड़क पर पड़े घायलों को एंबुलेंस के कर्मियों, अनोज कुमार और विपिन पाल ने प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें अस्पताल भेजा। घटनास्थल पर जमा हुए स्थानीय लोगों का कहना है कि ओमनी वेन का स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण वाहन बेकाबू हो गया और हादसा हुआ। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आगे की जांच शुरू कर दी है। सड़क हादसे में घायलों की स्थिति को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी निगरानी रखे हुए है।