महेवा। 15 से 31 दिसंबर तक गांव-गांव भूमिधर किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान किसान अपने आधार कार्ड और खतौनी लेकर निर्धारित कैंप में आकर फॉर्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं।
लेखपाल राहुल गोयल ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में यह कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिसमें ग्राम बहेड़ा में 9 दिसंबर को, बम्होरा हुमायूंपुर में 10 दिसंबर को कैंप लगाया जाएगा। इसके बाद लेखपाल अहेरीपुर क्षेत्र सुधीर कुमार चौबे ने बताया कि ग्राम राहतपुर में 11 दिसंबर को और मुकुटपुर में 12 दिसंबर को फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया जाएगा। किसानों से अनुरोध किया गया है कि वह अपनी जरूरी दस्तावेज के साथ इस कैंप में हिस्सा लेकर अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री करवा लें, ताकि उनकी ज़मीन से जुड़ी सभी प्रक्रिया सही ढंग से पूरी की जा सके।