सैफई। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के तीन डॉक्टरों सहित पांच लोगों के कन्नौज जिले में हुए सड़क हादसे में निधन के बाद रविवार को कंबाइंड इंप्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय के आवासी कैंपस में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हवन का आयोजन किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पीके जैन के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों ने हवन में आहुतियां डाली और दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर सभी ने ईश्वर से कामना की कि वे उनके परिवार वालों को इस कठिन समय में धैर्य और शांति प्रदान करें।
हादसे में कंबाइंड इंप्लाइज एसोसिएशन के महामंत्री संतोष मौर्य, सीनियर टेक्नीशियन अधिकारी डॉ. नरदेव गंगवार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अनुरुद्ध वर्मा और सीनियर टेक्नीशियन अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।